भारत में विकराल रूप ले रहा कोरोना, पिछले 24 घंटो में मिले 4.14 लाख से अधिक नए केस

 
भारत में विकराल रूप ले रहा कोरोना, पिछले 24 घंटो में मिले 4.14 लाख से अधिक नए केस

भारत में कोरोना की तबाही अपने चरम की ओर बढ़ती दिख रही है. देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए और 3920 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 4.14 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,920
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.28 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.14 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.76 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.34 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 36.44 लाख

WhatsApp Group Join Now

मई में किस तरह कोरोना विकराल होता जा रहा है, इन आंकड़ों से समझिए

6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में शेफ संजीव कपूर अब डॉक्टर्स को खिलाएंगे पौष्टिक भोजन, नई पहल

Tags

Share this story