मां लगाती थी लॉटरी, बेटी ने 25 लाख जीतने की चाह में ससुरालियों को दी लूट की फर्जी सूचना

 
मां लगाती थी लॉटरी, बेटी ने 25 लाख जीतने की चाह में ससुरालियों को दी लूट की फर्जी सूचना

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के विजयनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. विजयनगर की रेलवे सैन कालोनी में पूजा की मां रहती हैं और वह लॉटरी लगाती हैं. उनकी बेटी पूजा अपने ससुराल में रहती है. मां लॉटरी लगाती है यह देखकर बेटी के मन में भी लालच आ गया. बेटी ने लाटरी में 25 लाख रुपये जीतने की चाहत में ससुरालियों को लूट की फर्जी कहानी बताकर अपने रहने मां को दे दिए.

पुलिस जांच में महिला को नशीला पदार्थ देकर घर से गहने लूटने की घटना फर्जी निकली. पुलिस ने तीसरे दिन ही मामले का पर्दाफाश कर शिकायतकर्ता की पुत्रवधू व उसकी मां समेत चार को गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महिला की मां लाटरी लगाती थी. लाटरी में 25 लाख रुपये जीतने की चाहत में बेटी ने अपनी मां को गहने देकर लूट की कहानी रच डाली.

WhatsApp Group Join Now

ससुर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रेलवे सैन कालोनी निवासी पूजा, हाथरस निवासी उसकी मां राजकुमारी, वैन चालक विनोद और सुनार गजेंद्र को गिरफ्तार किया है. इनसे गहने व नकदी बरामद हुई है. पूजा के ससुर नरेंद्र कुमार ने रविवार शाम विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

ससुर के मुताबिक परिवार के सभी लोग रविवार को बाहर गए थे. घर पर बड़े बेटे सुधीर की पत्नी पूजा थी. उनके लौटने पर पूजा बेहोश मिली थी. अस्पताल ले जाने पर पूजा ने बताया था कि दो लोग पानी पीने के बहाने घर पर आए और उसे नशीला पदार्थ देकर घर से लाखों रुपये के गहने और ढाई लाख रुपये लूट ले गए.

मां ने बेटी को लॉटरी का लालच देकर रुपये ऐठे

पुलिस के मुताबिक पूजा की मां लाटरी लगाती थीं। करीब 37 हजार रुपये बेटे व अन्य रिश्तेदारों से वह उधार ले चुकी थी. कुछ दिन पहले उसने अपनी बेटी पूजा से संपर्क कर कहा कि जल्द ही उसकी लाटरी निकल आएगी। इसमें उसे 25 लाख रुपये मिलेंगे। मां के कहने पर पूजा तैयार हो गई. राजकुमारी विनोद के साथ रविवार को उस समय पूजा के घर पहुंची, जब वह घर पर अकेली थी.

पुलिस के मुताबिक पूजा ने रुपये और गहने भरकर मां को बैग दे दिया। इनमें से कुछ गहने सुनार गजेंद्र को बेच दिए। वहीं स्वजन के घर पहुंचने पर पूजा ने बेहोशी का नाटक किया और फिर बाद में लूट की कहानी बता दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया गया है।

ये भी पढ़ें: त्रिपुरा में प्लास्टिक से बनाई गई पहली सड़क का सीएम बिप्लब ने किया उद्घाटन

Tags

Share this story

Icon News Hub