MP News: हाथ से शौचालय साफ करते दिखे रीवा के सांसद, वीडियो वायरल होने पर लोग बोले-'ब्रश तो ले लिए होते'

 
MP News: हाथ से शौचालय साफ करते दिखे रीवा के सांसद, वीडियो वायरल होने पर लोग बोले-'ब्रश तो ले लिए होते'

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है जिसके कारण भाजपा की भी फजीहत हो रही है. दरअसल, वीडियो में सांसद बालिका विद्यालय के शौचालय की सीट हाथ से साफ करते हुए दिख रहे हैं, जिसे देखकर पब्लिक भी उन पर जमकर टांगे खींच रही है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा कुर्ती पैजामा पहने हुए बालिका विद्यालय के शौचालय की एक गंदी से सीट हाथ से रगड़-रगड़ कर साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह हाथ में मग से पानी भी डालते जा रहे हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बन गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

देखिए रीवा के सांसद का वीडियो

https://twitter.com/Janardan_BJP/status/1572955219750699011

ये है पूरा मामला

दरअसल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने इस वीडियो को खुद ही अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की'.

वहीं इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग इसे जमकर देख रहे हैं. साथ ही पब्लिक इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रही है. वहीं एक यूजर ने मजाक में कमेंट कर लिखा है कि 'अरे ब्रश तो ले लिए होते, इतना भी जल्दी क्या था'.

ये भी पढ़ें: क्यों अहम है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिन का बिहार दौरा?

Tags

Share this story