Muzaffarnagar: सामूहिक राष्ट्रगान में उठी कतर में फंसे आठ पूर्व नौसैनिकों की सकुशल रिहाई की मांग

 
muzaffarnagar 8 ex-Navy officers death penalty in Qatar

मुजफ्फरनगर: समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम ने देश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के उद्देश्य से व कतर में फंसे सैनिकों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कुकड़ा मंडी गेट नंबर 3 के सामने स्थित संजीव देशवाल के कार्यालय के बाहर किया। 

इस अवसर पर कतर में फंसे आठ पूर्व नौसैनिकों की सकुशल रिहाई की मांग भी केन्द्र सरकार से की गई है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हर महीने की पहली तारीख को समाजसेवी टीम सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करती है। इस बार यह कार्यक्रम कूकड़ा मंडी के गेट पर स्थित संजीव देशवाल के कार्यालय पर किया गया है। 

उन्होंने कहा कि आज का सामूहिक राष्ट्रगान उन पूर्व नौसैनिकों को समर्पित किया गया है, जो कतर में फंसे हुए हैं और उन्हें सजा दी गई है। मनीष चौधरी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के लिए अपनी जान लगाने वाले आठ पूर्व नौसैनिकों को किसी भी तरह से कतर की जेल से बाहर निकाल कर वापस भारत लाकर उनके परिवार को सौंपा जाए। 

WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मेरठ प्रांत के संयोजक फैजुर्रहमान ने कहा कि आज का सामूहिक राष्ट्रगान उन पूर्व नौसैनिकों को समर्पित किया गया है, जो कतर में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो अग्निवीर भी शहीद हुए हैं, जिन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। 


सामूहिक राष्ट्रगान में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, संजीव देशवाल, अमित राणा, योगेंद्र कुमार मुन्ना, बिट्टू सिखेड़ा, शांतनु राजपूत, सतपाल गायक, गौरव गर्ग, कुनाल सक्सेना, सागर तोरिया, मनीष कुमार, किशलय, अनिकेत शर्मा, अमन पाल, गौरव पांचाल, अर्पित मलिक, सार्थक ठाकुर, विनय, नीरज, आर्यन दतियाना, शिवम, देव चौधरी, विनित, अमन समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - UP News: मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सब-इंस्पेक्टर का शव, मचा हड़कंप

Tags

Share this story