UP News: मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सब-इंस्पेक्टर का शव, मचा हड़कंप

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार की सुबह पुलिस महकमें में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक सब इंस्पेक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव प्राइवेट रूम में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक सब इंस्पेक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल बुढाना कोतवाली में तैनात बुलंदशहर के गुलावठी निवासी सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव का शव कोतवाली के बाहर स्थित एक प्राइवेट रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। जिसकी सूचना पर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी है।
आलाधिकारियों की माने तो प्रथम दृष्टिया मौत का कारण हृदय गति रुकना प्रतीत हो रहा है बहराल मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
सब इंस्पेक्टर की मौत से हड़कंप!#muzaffarnagar #UttarPradesh pic.twitter.com/XzBg4t91n8
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) November 1, 2023
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की थाना बुढाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव की आज सुबह डेथ हो गई थी।ऐसा प्रतीत होता है कि ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हुई है उनके परिजन आ गए है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar - हिंदुस्तान की सबसे बड़ी इस्लामिक संस्था जमीयत उलेमा ए हिन्द चलाएगी मिशन एजुकेशन मुहीम