UP News: मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सब-इंस्पेक्टर का शव, मचा हड़कंप

 
UP News Muzaffarnagar sub inspector found dead under mysterious circumstances

UP News:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार की सुबह पुलिस महकमें में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक सब इंस्पेक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव प्राइवेट रूम में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक सब इंस्पेक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल बुढाना कोतवाली में तैनात बुलंदशहर के गुलावठी निवासी सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव का शव कोतवाली के बाहर स्थित एक प्राइवेट रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। जिसकी सूचना पर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी है। 

WhatsApp Group Join Now

आलाधिकारियों की माने तो प्रथम दृष्टिया मौत का कारण हृदय गति रुकना प्रतीत हो रहा है बहराल मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। 


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की थाना बुढाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव की आज सुबह डेथ हो गई थी।ऐसा प्रतीत होता है कि ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हुई है उनके परिजन आ गए है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar - हिंदुस्तान की सबसे बड़ी इस्लामिक संस्था जमीयत उलेमा ए हिन्द चलाएगी मिशन एजुकेशन मुहीम

Tags

Share this story

From Around the Web