Muzaffarnagar: 15 अगस्त से पहले मुजफ्फ़रनगर में जज़्बा दौड़ का आयोजन, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी लगाई दौड़

Muzaffarnagar: आज़ादी की 77वीं वर्षगाँठ पूरा देश बड़ी धूम धाम से मना रहा है. 15 अगस्त से पहले ही जनपद मे जश्न के कार्यक्रम होने लगे हैं. सरकारी विभागों से लेकर प्राइवेट सेक्टर के लोग भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जहाँ कल सरकारी विभागों ने हार्दिक क्षेत्र मे तिरंगे वितरित किये वहीं आज दिन निकलते ही समर्पित युवा संगठन के बैनर तले युवाओं ने जज़्बा दौड़ निकाली. जिसमें युवाओं से लेकर बुज़ुर्गों, पुरुष से लेकर महिलाओं, बेटियों तक ने इस दौड में भाग लिया.
केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने लगाई दौड़
इस दौड़ को केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने झंडा दिखा कर रवाना किया, साथ ही दोनो मंत्रियों ने खुद भी इस दौड़ में हिस्सा लेते हुए हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर दौड़ लगाई. ये दौड़ राजकीय मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस राजकीय मैदान में समाप्त होगी और इसमें जो बच्चे जीतेंगे उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान?
दौड़ मे भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया की 'देखिए पिछले कई वर्ष से समर्पित युवा संगठन द्वारा जज्बा दौड़ का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के आसपास किया जाता है व इसमें बड़ी संख्या में पूरे शहर एवं जनपद के युवा भाग लेते हैं और एक अलग सा देश भक्ति का माहौल रहता है, समर्पित युवा संगठन हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहता है व पिछले कई सालों से मैं लगातार इस संगठन के द्वारा इस दौड़ में भाग लेता हूं एवं जब पूरे रास्ते छह-सात साल से 25-30 साल तक के युवा देशभक्ति के बात करते हैं तो एक तरह का जज्बा देखने को मिलता है'.
उन्होंने आगे कहा की 'देखिए मुझे लगता है कि सब मिलाकर के 10-15 हजार युवा तो होंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि कई हजार हमारी छोटी बच्चिया जो उस दौड़ में आगे रहती हैं वह जनपद का माहौल बताता है कि चाहे लड़के हो या लड़कियां हो एक साथ दौड़ रहे हैं तो शानदार माहौल रहता है, यही कहूंगा कि वह कुछ भी कहते रहे यहां तो युवा भारत माता की जय ही बोलेगा'.