Narendra Modi Birthday: राहुल गांधी ट्वीट कर बोले-'हैप्पी बर्थ डे मोदी जी', इन नेताओं ने पीएम को दी बधाई

 
Narendra Modi Birthday: राहुल गांधी ट्वीट कर बोले-'हैप्पी बर्थ डे मोदी जी', इन नेताओं ने पीएम को दी बधाई

Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज जन्मदिन है. साल 2014 से प्रधानमंत्री पद पर रहकर देश की सेवा करते हुए आज वह 71 साल के हो गए हैं. नरेंद्र मोदी का जन्म 1950 में 17 सितंबर को हुआ था. वहीं मोदी के जन्मदिन पर राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर के बधाइयां दी हैं. साथ ही उनके स्वस्थ रहने की कामना की है.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि 'हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी'. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) श्री को जन्मदिन की बधाई, मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1438707539135406085

इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी प्राधनमंत्री मोदी को जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी, आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं'.

https://twitter.com/OfficeofUT/status/1438717104832745477

अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं. मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया'.

https://twitter.com/AmitShah/status/1438679642265698307
https://www.youtube.com/embed/573HpttuoMU

वहीं उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत' की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो. आजीवन मां भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे'.

ये भी पढ़ें: बिहार में दलितों की राजनीति लगभग आखिरी पड़ाव पर हैं

Tags

Share this story