कुदरत का कहर: जम्मू और कश्मीर में फटा बादल, चार की मौत और 40 लोग लापता

 
कुदरत का कहर: जम्मू और कश्मीर में फटा बादल, चार की मौत और 40 लोग लापता

जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में कुदरत का कहर इस कदर बरसा है कि लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जम्मू के किश्तवाड़ गांव में आज यानि बुधवार सुबह बादल फट गया. जिससे चारो ओर हड़कंप मच गया. इस हादसे में चार लोगों को मौत हो गई है और 40 लोग लापता हो गए हैं. वहीं इलाके में राहत बचाव कार्य जारी है. इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है.

जानकारी मिली है कि डच्चन के ऐसे इलाके में यह हादसा हुआ है जहां पर सड़क नहीं है. बादल फटने से 6-8 घरों समेत एक राशन डिपो को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि चार बकरवाल समेत 35 लोग अभी लापता हैं. इसके अलावा चार के शव बरामद हुए हैं. इस हादसे से किश्तवाड़ गांव के चार पुल टूटकर बह गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ani_digital/status/1420233795106603009

वहीं इस हादसे को लेकर स्थानीय पुलिस ने आज ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपातस्थिति में लोग एसएसपी किश्तवाड़ 9419119202, Adl.SP किश्तवाड़ 9469181254, डिप्टी.एसपी मुख्यालय 9622640198, एसडीपीओ एथोली 9858512348 से संपर्क कर सकते हैं.

https://twitter.com/SSPKishtwar/status/1420101238402605056

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर जताया दुख

वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा है कि 'जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से हुए कई लोगों की मृत्यु से बहुत दुख हुआ. मैं, लापता हुए लोगों के लिए जारी राहत व बचाव कार्यों में सफलता की कामना करता हूं और शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं'.

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे को लेकर दुख प्रकट करते हुए लिखा है कि 'किश्तवार में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के एलजी और डी़जीपी से बात की है. SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहां पहुंच रही है. अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूंं'.

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1420248763642175488

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में हुई लैंडस्लाइड तो कारों पर गिरे पत्थर, नौ की मौत और दो घायल

Tags

Share this story