'70 हज़ार की शर्ट, दो लाख के जूते पहनते हैं NCB के ईमानदार अफसर Sameer Wankhede'
'70 हज़ार की शर्ट, दो लाख के जूते पहनते हैं NCB के ईमानदार अफसर Sameer Wankhede' यह आरोप लगाया जा रहा है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के डिविजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर।
यह वही वानखेड़े हैं जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर सुर्खियों में आ चुके हैं। इससे पहले भी यह कई बॉलीवुड हस्तियों को गिरफ्तार कर चुके हैं। इन पर बॉलीवुड के कई शख्सियत इस बात का आरोप लगाते हैं कि यह बेवजह हमें टारगेट करते हैं।
इस आरोप को लगाने वाले शख्सियत का नाम है नवाब मलिक, जो महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक, उद्यम और कौशल विकास का कैबिनेट मंत्री है। साथ ही वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और पार्टी के मुंबई शहर के अध्यक्ष भी हैं।
हाल में ही नवाब वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि, " समीर वानखेड़े इतने ईमानदार अधिकारी हैं कि उनकी शर्ट 70 हजार रुपए की होती है। वे दो लाख के जूते और बीस लाख की घड़ी पहनते हैं। उनकी बेल्ट और पैंट भी लाखों की होती है। जिस शर्ट को वो एक बार पहन लें, उसे दोबारा नहीं पहनते। अगर देश के सभी अफसर इसी तरह से ईमानदार हो जाएं, तो देश की सूरत ही बदल बदल जाए।"
नवाब मलिक वानखेड़े के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहते हैं कि, " समीर वानखेड़े ने एनसीबी में आने के बाद खुद की एक अलग आर्मी तैयार की जो वसूली का रैकेट शुरू किया। इस केस में सेम डिसूजा ने खुद स्वीकार किया है कि 25 करोड की डील हुई थी। जिसे 18 करोड़ रुपए में सेटल किया जाना था। जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेडे को दिए जाने थे।"
वही एक आरोप नवाब मलिक पर भी लगता है कि नवाब पुरानी दुश्मनी निकाल रहे हैं। मामला यह है कि एनसीबी को नौ जनवरी, 2021 को किसी संदिग्ध गतिविधि के लिए सतर्क किया गया था। इसके बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई के बांद्रा इलाके से भांग जब्त करने का दावा किया गया था। फिर करण सजलानी के घर से बाहर से मंगाई गई भांग जब्त की गई है। जिसमें पहली बार नवाब मलिक के दामाद समीर ख़ान का नाम सामने आया। समीर ख़ान नवाब मलिक की सबसे बड़ी बेटी नीलोफ़र के पति हैं।