शाहरुख-अक्षय और अनुपम खेर ने नई संसद के वीडियो को दी आवाज, प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया VIDEO 

  
शाहरुख-अक्षय और अनुपम खेर ने नई संसद के वीडियो को दी आवाज, प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया VIDEO 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का इनॉगरेशन किया। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट बिल्डिंग के वीडियो के लिए सभी से वॉयस ओवर देने की अपील की थी। इसके बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सेलिब्रिटीज ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी। मोदी ने ट्वीट कर शाहरुख और अक्षय कुमार के वॉयस ओवर की तारीफ की।सगोल स्थापना के बाद PM मोदी ने ट्वीट किया- आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। नया संसद भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। आइए सबसे पहले देखिए और सुनिए एक्टर अक्षय कुमार का वीडियो ....

https://twitter.com/narendramodi/status/1662521762125606912?s=20

किंग खान यानी शाहरुख खान का वीडियो

https://twitter.com/narendramodi/status/1662521291109453825?s=20
https://twitter.com/narendramodi/status/1662684955787542528?s=20

एक्टर अनुपम खेर का वीडियो

https://twitter.com/narendramodi/status/1662489862438813699?s=20

नई संसद की खासियत

अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है।अभी राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1662519485662896129?s=20

1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे

लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे।संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है।कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं।कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें- New Parliament Building: PM Modi करेंगे 28 मई को नए संसद भवन का इनॉगरेशन, 28 महीने में बनकर तैयार हुआ

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी