Night Curfew: उत्तर प्रदेश में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू

 
Night Curfew: उत्तर प्रदेश में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया है. अब रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर लागू कर दिया गया है. इस दौरान लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही अनावश्यक रूप से बाहर घूमने पर जुर्माना लगाया जाएगा. आपको बता दें कि यह आदेश आज यानि रविवार को जारी किए गए हैं.

दरअसल, यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. वहीं प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना जांच हो चुकी है. उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना जांच की गई हैं. आपको बता दें कि विगत दिवस 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं आया है. वहीं 45 राज्यों में काफी कम मामले सामने आए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं, यूपी में पिछले 24 घंटे में 125 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 134 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं. दरअसल, 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार कमी देखी जा रही है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% पर पहुंच गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 16,83, 000 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पति के निधन के बाद पहली बार घर से बाहर मां के साथ नजर आईं Mandira Bedi, देखें वीडियो

Tags

Share this story