Noida: नोएडा में खुल रहा देश का दूसरा 'Lulu Mall', लखनऊ से होगा बड़ा! जानें क्या होगी खासियत
Noida News: लखनऊ की तरह अब नोएडा में भी देश का दूसरा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का लुलु मॉल (Lulu Mall) खुलने जा रहा है, इसके लिए आज यानि बुधवार को नोएडा विकास प्राधिकरण और लुलु ग्रुप के बीच में एक समझौता हो गया है. लुल माल को बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. साथ ही इस माल के शुरू होने से रोजगार के अवसर भी पैद होंगे. चलिए जानते हैं इस माल की खासियत के बारे में...
वहीं इश बारे में लुलु ग्रुप के यूएई स्थित स्पोक्सपर्सन ने जानकारी देकर बताया है कि नोएडा के सेक्टर-108 में नोएडा का लुलु मॉल खुलेगा. लुल माल को खेलने के लिए नोएडा अथॉरिटी 12.5 एकड़ जमीन देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि "जैसे ही जमीन उन्हें हैंडओवर होगी वैसे ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.
ढाई से तीन साल के बीच तैयार होगा माल
हालांकि अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि अब आप लुलु माल घूमने के लिए आ सकते हैं लेकिन माना जा रहा है कि काम शुरू होने के ढाई से तीन साल के बीच माल तैयार हो जाएगा. वहीं यह भी कहा गया है कि लुल माल शुरू होने से शहर में 6,000 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
माल के साथ खुलेगा होटल
वहीं लुलु ग्रुप के मुताबिक लखनऊ वाले मॉल से बड़ा नोएडा खोला जाएगा क्योंकि उसमें माल के साथ कोई होटल नहीं है, जबकि नोएडा वाले माल में एक फाइव स्टार होटल भी रहेगा. आपको बता दें कि लुलु के कोच्चि स्थित मॉल में फाइव स्टार होटल भी है.
ये भी पढ़ें: ‘हेलो…मैं साइबर क्राइम का अधिकारी बोल रहा हूं’ और ठग लिए 9.50 लाख रुपए, केस दर्ज