Noida: नीट के छात्रों को एडमिशन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 25,000 का था इनाम
Noida News: नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र की पुलिस ने MBBS कोर्स में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर छात्रों से लाखों रुपए की ठगी करने वाला 25,000 का इनामी गिरफ्तार कर लिया है. ये सबका मुखिया है जिसे पुलिस ने दबोचा है. इसके कब्जे से 01 लाख 28 हजार रुपये, आभूषण, 05 फर्जी आधार कार्ड व 02 मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ है. वहीं अब पुलिस इससे पूछताछ के आधार पर मामले की परतें खोलेगी.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-126 थाने में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर नीट के छात्रों को शिकार बनाने की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबानी की तो पता चला कि जय मेहता और यश रस्तोगी नाम के शख्स छात्रों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते थे. जिसके कारण पुलिस इन पर 25,000 का इनाम भी घोषित किया था.
नीट की खराब रैंकिंग वालों को करता था टारगेट
वहीं पुलिस के मुताबिक ये आरोपी उन छात्रों को फोन कर के बात करते थे जिनकी नीट में रैंकिंग खराब होती थी. ये छात्रों को लालच देकर कहते थे कि ये उनका किसी दूसरे राज्य में एडमीशन करवा देंगे जिसके एवज में उन्हें एक अमाउंट देनी होगी. बस फिर पैसे लेकर ये आरोपी भाग जाते थे और हर घटना ये दूसरा सिम इस्तेमाल करते थे.
वहीं डीसीपी नोएडा ने जानकारी देकर बताया है कि इस मास्टरमाइंड के साथी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. इनके कब्जे से 01 लाख 28 हजार रुपये, गहने, 05 फर्जी आधार कार्ड व 02 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं. वहीं अब जांच के बाद खुलासा हो पाएगा कि आरोपी अब तक कितने छात्रों को अपना शिकार बना चुके हैं औरकितने रुपए की ठगी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 16 लोग गिरफ्तार, दुबई से जुड़े हैं तार