Noida Suicide Case: थाना सेक्टर-49 में स्टूडेंट ने लगाई फांसी, डीसीपी ने बताया आखिर क्यों युवक ने मौत को लगाया गले

  
Noida Suicide Case: थाना सेक्टर-49 में स्टूडेंट ने लगाई फांसी, डीसीपी ने बताया आखिर क्यों युवक ने मौत को लगाया गले

Noida Suicide: नोएडा के सेक्टर 49 स्थित बरौली गांव में रहने वाले  युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अलीगढ़ निवासी 19 वर्षीय दीपू छोटे भाई अमन और बुआ के लड़के अंशु के साथ बरौला में रह रहा था। दीपू और उसके भाई नोएडा में रहकर फौज मैं भर्ती होने की तैयारी में जुटे थे। हाल ही में उसने सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वह फेल हो गया था. इसके बाद से ही वह तनाव में था। दीपू का भाई अमन और अंशु कमरे से बाहर गए थे इसी दौरान उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

https://twitter.com/noidapolice/status/1625740160209137664?s=20&t=ymHhpTOMWWV-3drtkvpueQ

सुसाइड नोट भी बरामद

पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट मिला है. मृतक दीपू के शव को कब्जे पुलिस में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के पश्चात् शव को परिजनों सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हत्याकांड: बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड का घोट दिया गला, फिर ढाबे के फ्रीजर में छिपाया शव

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी