अब डॉगी चलाएगा कार शोरूम के कस्टमर, Hyundai ने सेल्समैन बनाकर दिया आईडीकार्ड

 
अब डॉगी चलाएगा कार शोरूम के कस्टमर, Hyundai ने सेल्समैन बनाकर दिया आईडीकार्ड

कहते हैं कि कब किसकी किस्मत का दरवाजा रातोंरात खुल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. हुंडई (Hyundai) कंपनी ने एक डॉगी को अपने शोरूम का सेल्समैन बना दिया है. यानि कि शोरूम में कार खरीदने के लिए आने वाले कस्तमर को डॉगी ही डील करेगा. इतना ही नहीं बकायदा डॉगी को एक आईकार्ड भी दिया गया है जिससे वह एकदम प्रोफेसनल इंप्लॉय लगे.

दरअसल, यह मामला ब्राजील का है. हुंडई शोरूम के बाहर यहां कुत्ता घूमता रहता था. थोड़े समय के बाद शोरूम के कर्मचारियों से उसकी दोस्ती हो गई. फिर कुत्ते के व्यवहार को देखते हुए शोरूम के लोगों ने उसे अपने साथ जोड़कर उसका एक आईडी कार्ड बना दिया.

बता दें कि हुंडई ब्राजील के शोरूम ने ट्वीटर कर फोटो शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'हुंडई प्राइम डीलरशिप में सेल्स डॉग टक्सन प्राइम से मिलिए. नए सदस्य की उम्र 1 साल है. हुंडई परिवार इसका स्वागत करता है. यह पहले से ही शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ अच्छे से व्यवहार करता था.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा डॉगी की कई सारी तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिसमें वह शोरूम के आगे बैठा हुआ है. साथ ही दूसरी फोटो में डॉगी गले में आईडीकार्ड डाले हुए नजर आ रहा है. इन फोटोज को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या देश में चौथी लहर लाएगा नया वैरिएंट? जानिए कितना खतरनाक?

Sourav Joshi Net Worth: एक मामूली इंसान से कैसे नंबर 1 Youtuber बने सौरव? देखकर हो जाएंगे motivate

https://youtu.be/8uegf1fhghg

Tags

Share this story