दिल्ली में अब हर किसी को लगेगी रूस की वैक्सीन Sputnik V, जानें कहां पर मिलेगा टीका
भारत में बनी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा अब रूस की वैक्सीन लगवाने का इंतजार अब खत्म हो गया है. क्योंकि दिल्ली (Delhi) में अब हर किसी व्यक्ति को रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) लगानी शुरू कर दी गई है. इसके लिए कई अस्पतालों में मंगलवार और बुधवार से टीके लगाना शुरू कर दिए गए हैं, जिससे लोगों को भटकना न पड़े. आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक 1,300 लोगों को स्पुतनिक वी का टीका लगाया जा चुका है.
दिल्ली में अब हर किसी के लिए रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी का टीका भी उपलब्ध हो गया है. अभी लोगों को सिर्फ इंद्रप्रस्थ अपोलो, बत्रा हॉस्पिटल सहित तीन अस्पतालों में यह टीका लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि बत्रा अस्पताल में मंगलवार और अपोलो अस्पताल में बुधवार से यह टीका लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
अपोलो अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक स्पुतनिक वी वैक्सीन का यह टीका लेने के लिए लोगों को कोविन एप पर पंजीकरण कराना पड़ेगा. इसके बाद लोग अप्वाइंटमेंट लेकर यह टीका लगवा सकते हैं. आपको बता दें कि बिना अप्वाइंटमेंट के यह टीका नहीं लगाया जाएगा.
निजी अस्पतालों में रूस की इस वैक्सीन की पहली डो़ज लगवाने के लिए आपको 1,145 रुपये देने होंगे. पहली डोज लगने के 21 दिन के बाद टीके की दूसरी डोज लगेगी. आपको बता दें कि ट्रायल में रूस की इस वैक्सीन के 91 प्रतिशत कारगर होने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण गोल्डन बाबा ने बनवाया ‘सोने का मास्क’, जानें क्या है कीमत और खासियत