ऑपरेशन गंगा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी, अब तक 76 फ्लाइट्स से इतने भारतीय लौटे देश

 
ऑपरेशन गंगा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी, अब तक 76 फ्लाइट्स से इतने भारतीय लौटे देश
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ट्वीट किया कि ऑपरेशन गंगा के तहत केंद्र सरकार ने 76 उड़ानों के माध्यम से 15,920 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला है. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, #ऑपरेशनगंगा अपडेट: हमने 76 उड़ानों के माध्यम से 15,920 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला है. इससे पहले दिन में सिंधिया ने "हमारे बच्चों की देखभाल अपने मानकर करने के लिए रोमानिया का आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर ट्वीट किया. https://twitter.com/JM_Scindia/status/1500467271671627781?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500467271671627781%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Findia%2Fstory%2Fsuccessfully-evacuated-students-from-ukraine-says-jyotiraditya-scindia-1921446-2022-03-06 उन्होंने ट्वीट में लिखा, "हमारे बच्चों की देखभाल करने के लिए रोमानिया के प्रति कृतज्ञता से फलीभूत हूँ. खुद को भारतीय खाना बनाना सिखाने वाले एक अमेरिकी शेफ से लेकर 24×7 आश्रयों में तैनात पुलिस अधिकारियों तक, कुछ भी असंभव नहीं है जब मनुष्य परीक्षण के समय में अपने साथियों के लिए खड़े होने का फैसला करते हैं.आपको अधिक शक्ति मिलें." 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर युद्ध की घोषणा के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के माध्यम से युद्धग्रस्त देश से भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों को निकाल रही है. 28 फरवरी को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह को भारतियों को सुरक्षित निकालने के कार्यों के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया था और इसी के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया भेजा गया. यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय नागरिकों के फंसे होने के आशंका थी जिनमें से अधिकांश भारत वापस आ चुके है.

यह भी पढ़ें : रूस ने हैवरिशोव्का हवाई अड्डे को हवाई हमलों से किया तबाह ! राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की का दावा

Tags

Share this story