Photography Competition: आजादी के अमृत महोत्सव पर योगी सरकार देगी पुरस्कार, बेहतरीन फोटोग्राफ़ी पर 10 हजार ईनाम

Photography Competition: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार आजादी के अमृत महोत्सव पर फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यूपी के पुरातत्व और संस्कृति विभाग की तरफ से फोटोग्राफी प्रतियोगिता उन लोगों के लिए है जिन्हें पुरातत्व स्थलों और धरोहरों की तस्वीरें खींचने का शौक हो।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता सभी उम्र के लोगों के लिए है इसमें पुरातत्व विभाग की तरफ से संरक्षित धरोहरों और स्मारकों के फोटो ही मान्य होंगे। कुछ नियम के साथ फोटो मान्य होंगी जैसे - फोटो का रिजॉल्यूशन 600 DPI होना चाहिए और किसी भी तरफ का कोई वाटरमार्क नहीं होना चाहिए साथ ही फोटोग्राफ स्मारक के चारों तरफ से खींची होनी चाहिए। सिलेक्ट की गई फोटो का राइट विभाग के पास होगा।

बेहतरीन फोटो खींचने वाले को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें 10 हजार, 7 हजार और 5 हजार रुपये का पुरस्कार होगा। साथ ही दो सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2 हजार रूपए दिया जाएगा और बाकी प्रतिभागियों को सहभागिता सर्टिफिकेट मिलेगा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के बारे में 9648128227 पर वाट्सएप करके जानकारी ले सकते हैं। साथ ही फोटो uparchaeologicalactivities@gmail.com ईमेल आईडी पर 15 अगस्त से पहले भेजना होगा।
इसे भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Campaign: अब बदल जाएगा तिरंगे के साथ आम लोगों का संबंध,सरकार ने चलाया ये अभियान