PM Modi Attacks Opposition:PM MODI ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर बोला हमला, इस गाने को गाकर उजागर की सच्चाई
PM Modi Attacks Opposition: पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बेंगलुरू में चल रही विपक्ष की मीटिंग को लेकर तगड़ा कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में नए टर्मिनल भवन बनने और इससे पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर भी बड़ी बातें कही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन सबने कई चहेरे लगा रखे हैं। मुझे एक गीत याद आ रहा है। एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं। अब देखिए इन्होंने कितने चेहरे लगा रखे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग खुद को कैमरे के सामने एक दिखाते हैं लेकिन लोग जानते हैं कि पूरे फ्रेम में भ्रष्टाचारी हैं।
24 के लिए 26 बने लोग बेंगलुरू में जुटे
पीएम मोदी ने कहा "2024 भारत के लोग फिर से भाजपा की सरकार बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा एक अवधी कहावत है, गाइत कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है। 24 के लिए 26 होने वाले राजनैतिक दलों पर यह बड़ा फिट बैठता है। यानि गाना कोई और गाया जा रहा, जबकि सच्चाई कुछ और है, लेबल किसी और का लगाया गया है, जबकि प्रोडक्ट कुछ है। इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है। ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं, दूसरे असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। ये सब लोग अब बेंगलुरू में जुटे हैं।
पीएम मोदी ने पहली बार सुनाया यह गाना
पीएम ने कहा कि एक गाना याद आता है- एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। जब ये एक फ्रेम में आते हैं तो देश के लोगों के मन में यही विचार आता है कि लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार। ये बेंगलुरू में कट्टर भ्रष्टाचार का सम्मेलन कर रहे हैं। इनका प्रोडक्ट है 20 लाख करोड़ रुपए की गारंटी। इस बैठक की खासियत है कि जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है तो उसका सम्मान होता है। पूरा परिवार ही जमानत पर है तो उसका ज्यादा सम्मान है। किसी पर छापे पड़े हैं, तो स्पेशल इंवाइटी है। जिन्हें अदालत ने दोषी करार दिया है, उनसे मार्गदर्शन मांगा जाता है। जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, उनसे उतनी ही आत्मीयता से मिल रहे हैं। भ्रष्टाचार की दुकान में जुटे सभी भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक हैं। न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और सीएम योगी निशाने पर, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिले धमकी भरे मैसेज