PM Modi Birthday: मोदी सरकार की नीतियों से जनता को हुआ फायदा, जानें टॉप 10 स्कीम
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए ऐसी तमाम योजनाओं को लागू किया है जिसका सीधा फायदा जनता को हुआ है। आपको ऐसी बेहतरीन योजनाओं के बारे में बताते हैं जिससे हर किसी को लाभ मिला है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन आधार, स्वच्छ भारत, नमामि गंगे, आयुष्मान भारत आदि।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2022 को 72 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी पहली बार मई 2014 में पीएम बने थे और उनकी सरकार के कार्यकाल के 8 साल पूरे हो चुके हैं। पीएम मोदी की तमाम योजनाओं के जरिए देश की बड़ी आबादी को सीधे तौर फायदा पहुंचा है।
PM Modi Birthday के उपलक्ष्य पर जानते हैं कुछ खास योजनाएं
1. प्रधानमंत्री जन-धन योजना
इसके जरिए हर परिवार को बैंकिंग सुविधा देने का काम किया जा रहा है। परिवार के दो सदस्य जन धन योजना में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना 2014 में शुरू हुई थी। जन धन खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
2. स्वच्छ भारत मिशन
भारत सरकार द्वारा पूरे देश में स्वच्छता सुनिश्चित करके भारत में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की समस्याओं को हल करने के लिए शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सुविधाओं का निर्माण करना है।
3. उज्जवला योजना
यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया गया।
4. आयुष्मान भारत स्कीम
इस योजना को पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2018 में लॉन्च किया। इसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है।
5. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
इस योजना के तहत मामूली अंशदान पर 60 की उम्र के बाद किसानों को 3 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी छोटी जोत वाला और सीमांत किसान जुड़ सकता है, जिसके पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है।
6. मुद्रा योजना
छोटे कारोबार शुरू करने में मदद करने के लिए PM मोदी ने अप्रैल 2015 में मुद्रा लोन योजना शुरू की थी। इसके तहत किसी भी सरकारी बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
7. PM किसान योजना
सरकार ने बजट 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एलान किया था और इसे फरवरी 2019 में लॉन्च भी कर दिया गया। इस स्कीम के तहत पांच एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि वाले छोटे एवं सीमांत किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं।
8. प्रधानमंत्री आवास योजना
यह योजना उन लोगों के लिए चलायी जा रही है, जिनके पास अपना घर नहीं है। इसके अनुसार साल 2022 तक देश भर में लगभग 2 करोड़ घरों का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ पहुँचाया जाएगा, जो ग़रीब और मजबूर है।
9. सुकन्या समृद्धि योजना
पैसे के कारण जो परिवार अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते थे खास तौर पर लड़कियों को, उनकी चिंता को दूर करने के लिए मोदी सरकार सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई। देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी।
10. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इसके अंतर्गत दुर्घटना सम्बंधित मृत्यु अथवा आंशिक रूप से होने वाली शारीरिक समस्याओं पर बीमा दिए जाने पर जोर दिया गया है। देश के कई ऐसे ग्रामीण हिस्से हैं, जहाँ के लोगों को किसी तरह की बीमा की प्राप्ति नहीं हुई है।