मोरबी ब्रिज घटना पर भावुक हुए PM मोदी, कहा-'मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन पीड़ितों से जुड़ा हुआ है'

गुजरात में कल रात हुए मोरबी हादसे ने पूरे देश की आंखें नम कर दी हैं, क्योंकि इसमें न जाने कितने घर और परिवार बिखर गए हैं. वहीं आज राष्ट्रीय एकता दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मोरबी हादसे पर भावुक होते हुए गहरा दुख प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है'. फिर पीएम ने कहा कि 'राज्य सरकार औऱ प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी'.
केबल ब्रिज गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है. सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है'.
'बचाव कार्य में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी'
फिर आगे पीएम मोदी ने बोला कि अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. बता दें कि कल रात हादसे के बाद तुरंत ही मोदी ने गुजरात के सीएम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश देते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.
अमित शाह बोले-'देश की भावनाओं को झकझोर वाली ये घटना'
वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि 'गुजरात में दिल दहला देने वाली घटना हुई. घटना में बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई. हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता लेकिन पूरे देश की भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने लोगों को आहत और दुखी किया है'.
ये भी पढ़ें: 5 दिन पहले ही दोबारा खुला केबल ब्रिज निगल गया 60 लोगों की जिंदगियां, पढ़िए काल बने पुल की हिस्ट्री