Karnataka: PM मोदी ने 'द केरल स्टोरी' पर कांग्रेस को घेरा, बताया क्यों चर्चा में आई ये फिल्म

 
Karnataka: PM मोदी ने 'द केरल स्टोरी' पर कांग्रेस को घेरा, बताया क्यों चर्चा में आई ये फिल्म

विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक (PM Modi in Karnataka) के बल्लारी के म्युनिसिपल हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सम्मानित किया गया. इस दौरान पीएम ने जनका को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है. बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है".

इस दौरान पीएम आगे कहा कि "मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी".

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1654415031524642817

इस दौरान प्रधानमंत्री कहते हैं कि "आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है. बीते कुछ वर्षों में कांग्रसे ने भारत की राजनीति में एक और बीमारी पैदा कर दी है. चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर अपने इको सिस्टम के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है. कांग्रेस की कोशिश होती है कि ऐसा करके वे जनता को भ्रमित कर दें".

जनता को संधोधित करते फिर उन्होंने आगे कहा कि "कांग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वायदें है. कांग्रेस का घोषणा पत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है. अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को मेरे जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है".

ऑपरेशन कावेरी चलाकर लोगों को लाए भारत

पीएम मोदी ने आगे कहा कि "सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था लेकिन भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी. हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी-ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल हो रहा था और ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया".

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर, आतंकी ब्लास्ट में सेना के 2 जवान शहीद, मोबाइल इंटरनेट सर्विस ठप



Share this story

Icon News Hub