PM MODI ने विपक्षी दलों के गठबंधन को दिया ये नया नाम, जमकर साधा निशाना

 
PM MODI ने विपक्षी दलों के गठबंधन को दिया ये नया नाम, जमकर साधा निशाना

PM Modi Attacks Opposition: जब से विपक्ष ने अपना नया नाम रखा है वो सत्ता दल के निशाने पर हैं। अब एक बार फिर हमला प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन "इंडिया"(I.N.D.I.A) पर किया है। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को नया नाम दिया है। बिहार के एनडीए सांसदों से बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "इस गठबंधन को इंडिया न कहें, घमंडिया गठबंधन कहे।पीएम मोदी ने कहा कि हमें जातिवाद की राजनीति नहीं करनी है। उन्‍होंने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि सांसदों को हर विषय पर बोलना जरूरी नहीं, कुछ लोग चंद्रयान पर भी ज्ञान दे देते हैं। ज्ञान न बांटें।

नीतीश कुमार पर बोला हमला

पीएम मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि कम सीटें आने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। बीजेपी ने नीतीश कुमार को तीन बार सीएम बनवाया. इस बार कम सीटें आने के कारण वे डिजर्व नहीं करते थे, लेकिन फिर भी उन्हें सीएम बनाया गया।  यही एनडीए की त्याग भावना है और एनडीए ही स्थिर सरकार दे सकता है। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे चुनाव में सरकार के हर काम के एनडीए का काम बताएं।  पीएम बोले कि जो भी दल एनडीए को छोड़कर गए, वो अपने स्वार्थ के लिए गए।

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले पीएम  गाना सुनाकर किया था हमाल सुनाया

पीएम ने कहा कि एक गाना याद आता है- एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। जब ये एक फ्रेम में आते हैं तो देश के लोगों के मन में यही विचार आता है कि लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार। ये बेंगलुरू में कट्टर भ्रष्टाचार का सम्मेलन कर रहे हैं। इनका प्रोडक्ट है 20 लाख करोड़ रुपए की गारंटी। इस बैठक की खासियत है कि जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है तो उसका सम्मान होता है। पूरा परिवार ही जमानत पर है तो उसका ज्यादा सम्मान है। किसी पर छापे पड़े हैं, तो स्पेशल इंवाइटी है। जिन्हें अदालत ने दोषी करार दिया है, उनसे मार्गदर्शन मांगा जाता है। जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी है, उनसे उतनी ही आत्मीयता से मिल रहे हैं। भ्रष्टाचार की दुकान में जुटे सभी भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक हैं। न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और सीएम योगी निशाने पर, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिले धमकी भरे मैसेज

Tags

Share this story