प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का इनॉगरेशन, सेंगोल को किया साष्टांग प्रणाम

  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का इनॉगरेशन, सेंगोल को किया साष्टांग प्रणाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को नए संसद भवन का इनॉगरेशन किया। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे। PM मोदी सुबह 7:30 बजे नए संसद भवन पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और फिर हवन-पूजन में बैठे। तमिलनाडु से आए संतों के सेंगोल सौंपने से पहले PM मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने सेंगोल को सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया, सर्वधर्म सभा भी हुई।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1662675495471943681?s=20

PM मोदी ने ट्वीट किया

सेंगोल स्थापना के बाद PM मोदी ने ट्वीट किया- आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। नया संसद भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1662684955787542528?s=20

नई संसद की खासियत

अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है।अभी राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1662519485662896129?s=20

1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे

लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे।संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है।कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं।कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें- New Parliament Building: PM Modi करेंगे 28 मई को नए संसद भवन का इनॉगरेशन, 28 महीने में बनकर तैयार हुआ

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी