बैठक में चिंतित नजर आए PM मोदी, मोरबी में अधिकारियों के साथ की हाई केवल मीटिंग, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi in Morbi) गुजरात के मोरबी में हेलीकॉप्टर से पहुंच गए हैं. इस दौरान वह अब पैदल ही घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंच गए हैं. साथ ही उनके गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं. वहीं अब किस कारण हादसा हुआ कहां पर लापरवाही हुई जिसके कारण 135 लोगों की जान चली गई है. इन सभी बातों पर भी पीएम गौर कर रहे हैं. बता दें कि पीएम ने इस हादसे को लेकर कल रात ही एक उच्च स्तरीय बैठकी भी की थी.
बैठक में चिंतित दिखे पीएम मोदी
मोरबी में पुल टूटने के हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने सारी बारीकियों को समझा और कहां पर चूक हुई है जिसके कारण यह हादसा हुआ इस पर भी चर्चा हुई. इस दौरान पीएम बैठक में काफी चिंतित नजर आए.
एसपी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी
मोरबी सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने औऱ घटनास्थल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में SP कार्यालय पहुंचे गए हैं. वहां पर वह एसपी से सारी जानकारी एकत्र करेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी मोरबी में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जहां खोज और बचाव अभियान जारी है. बता दें कि 30 अक्टूबर को मोरबी ब्रिज टूटने से यह घटना हुई थी, जिसमें मरने वालों की वर्तमान समय में 135 है. फिलहाल अभी भी लोगों को बचाने के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: आज राजस्थान के मानगढ़ में आदिवासियों के लिए पीएम मोदी की बड़ी सभा, जानिए इस दौरे के सियासी मायने