Women Reservation Bill: राज्यसभा में आरक्षण बिल पास होने पर कुछ इस तरह महिलाओ ने किया PM मोदी का शुक्रिया
Women Reservation Bill: महिलाओं के लिए लोकसभा विधानसभा में 33 फ़ीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से निर्विरोध पास हो गया है। इसके साथ ही आपको बता दे कि बुधवार को इस बिल को दो तही बहुमत के साथ मंजूरी मिल गई है। और इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा इसके साथ ही राज्यसभा में मौजूद सदस्यों ने वोटिंग के लिए मल्टीमीडिया डिवाइस का इस्तेमाल किया था। लोकसभा से यह पहले ही पास हो गया था राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। साथ ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह विधेयक नारी शक्ति बदन अधिनियम हो जाएगा साथ ही बिल पास होने के बाद महिला सांसदों ने अनोखे अंदाज में खुशी जाहिर भी की है।
पीएम के स्वागत समारोह के दौरान बीजेपी मुख्यालय में करीब एक हजार महिला कार्यकर्ता मौजूद रहेंगी. आपको बता दें कि गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की थी. गुरुवार को जब राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ तो महिला सांसदों ने पीएम मोदी को गुलदस्ता और शॉल देकर उनका आभार जताया, इस बिल के पास होने की खुशी में आज बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा.
'लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक क्षण'
आपको बता दें कि राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल को लोकतांत्रिक यात्रा में ऐतिहासिक क्षण बताते हुए 140 करोड़ देशवासियों को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि इस बिल के लिए राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच से नारी शक्ति को भी नई ऊर्जा मिलेगी.
ये भी पड़े:-Ganesh Chaturthi: इस गणेश चतुर्थी पर बना 51 किलो का स्पेशल लड्डू, 25 हजार रुपए आया खर्चा