Vande Bharat ट्रेन को PM Modi ने तेलंगाना में दिखाई हरी झंडी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के साथ AIIMS की भी देंगे सौगात

पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है, इसके अलावा आज वह राज्य में लगभग 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं, जहां विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही तेलंगाना के लोगों को कई सौगात देंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
पीएम मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इसी दौरान दो नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी आज सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 720 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी के साथ ही वो पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
तेलंगाना को मिली Vande Bharat
सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच चलने वाली वन्देभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी रवाना किया. यह ट्रेन आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है.
इसके बाद लगभग 12:15 बजे, हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वे एम्स बीबीनगर, हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे. इसे 1,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है.
एयर पोर्ट के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे पीएम
पीएम मोदी आज चेन्नई हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. 1260 करोड़ की लागत से बने टर्मिनल भवन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. हैदराबाद में प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान, 7,850 करोड़ रुपये से अधिक की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: आम आदमी पार्टी 763 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, AAP करेगी हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ