PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में है। पीएम ने यहां करोड़ो की परियोजनाओं की सौगात दी।। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस साल राज्य में ये उनका छठा दौरा है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आपके प्यार का ऋण विकास के जरिए चुकाने की कोशिश के तहत यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
डबल इंजन सरकार का प्रयास विकास है: PM
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज़ विकास करके चुकाए. जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है यह उसी का एक हिस्सा है. पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में आज शुरू की जा रही अत्याधुनिक सड़क अवसंरचना परियोजनाएं पूरे राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी और आर्थिक विकास को मजबूत करेंगी।
पीएम मोदी ने दो महापुरुषों को किया याद
पीएम मोदी ने कहा, आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे। इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई. पीएम मोदी ने कहा, भारत में जब भी इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन से जुड़ी चर्ता होती है तब दो महान विभूतियों का नाम हमेशा आगे रहता है. कृष्ण राजा वाडियार और सर एम विश्वेश्वरैया. ये दोनों महापुरुष इसी क्षेत्र ने भारत को दिए हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’