PM Modi Tribute: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, जानें कुछ रोचक तथ्य

PM Modi Tribute: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट और विजयघाट पहुंचकर महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
PM Modi Tribute के साथ कई अन्य नेताओं ने किया नमन
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके जयंती पर उन्हें नमन किया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी श्रद्धांजलि दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी.

महात्मा गांधी के विचार लोगों का कर रहे मार्गदर्शन
हर वर्ष 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है. देश बापू को याद कर रहा है. गांधी जी एक महान नेता के साथ समाज सुधारक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया। अंग्रेजों से भारत को मुक्त करवाने वाले महात्मा गांधी के विचार आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
शास्त्री जी के विषय में कुछ रोचक तथ्य
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले में हुआ था. वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे. उनका नाम लाल बहादुर श्रीवास्तव था. बचपन में उन्हें प्यार से नन्हे कहकर पुकारते थे. क्योंकि वे जाति व्यवस्था के विरोधी थे,इसलिए उन्होंने अपने नाम से सरनेम हटा लिया था. 1925 में वाराणसी के काशी विद्यापीठ से स्नातक होने के बाद उन्हें "शास्त्री" की उपाधि दी गई थी.
'शास्त्री' शब्द एक 'विद्वान' या एक ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो शास्त्रों का अच्छा जानकार हो. पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद 09 जून 1964 को लाल बहादुर शास्त्री को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे. उनका कार्यकाल 11 जनवरी 1966 तक रहा.
इसे भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी के विचारों का इन 3 महिलाओं के जीवन पर रहा गहरा असर