90वीं इंटरपोल महासभा में PM मोदी बोेले-'ये समय आगे देखने का है कि हम कहां तक जाएंगे'

 
90वीं इंटरपोल महासभा में PM मोदी बोेले-'ये समय आगे देखने का है कि हम कहां तक जाएंगे'

INTERPOL General Assembly: नई दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करना शुरू कर दिया है. इस दौरान पीएम ने कहा कि इंटरपोल एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब पहुंच रहा है. 2023 में, यह अपने 100 साल पूरे करेगा.

साथ ही मोदी ने कहा कि 'विविधता और लोकतंत्र को कायम रखने में भारत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है. पिछले 99 वर्षों में इंटरपोल ने 195 देशों में विश्व स्तर पर पुलिस संगठनों को जोड़ा है. यह कानूनी ढांचे में अंतर के बावजूद है. फिर पीएम ने कहा कि 'भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है और ये हमारे लोगों, संस्कृति और उपलब्धि का उत्सव है. ये समय हमें पीछे देखने का है कि हम कहां से आए और आगे देखने का है कि हम कहां तक जाएंगे'.

WhatsApp Group Join Now

'हमने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए दिया बलिदान'

फिर प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में बहादुर लोगों को भेजने में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है. अपनी आजादी से पहले भी, हमने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए बलिदान दिया है. भारतीय पुलिस बल 900 से अधिक राष्ट्रीय और 10,000 राज्य कानूनों को लागू करता है'.

पीएम बोले-'महान विचारों को अंदर आने दो'

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'इंटरपोल की अवधारणा भारतीय दर्शन के विभिन्न पहलुओं से जुड़ती है. इंटरपोल का आदर्श वाक्य 'एक सुरक्षित दुनिया के लिए पुलिस को जोड़ना' है. फिर पीएम ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने धर्मग्रंथों में से एक वेद का एक श्लोक कहता है कि 'महान विचारों को अंदर आने दो'.

आपको बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरपोल की 90वीं महासभा का कार्यक्रम 18 से 21 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं आज के पहले दिन पर इस महासभा में गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रायसी, महासचिव जुर्गन स्टॉक और केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों समेत सात की मौत, बर्फबारी के बीच बचाव अभियारी जारी, देखिए Video

Tags

Share this story