PM मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वैक्सीन लगवाकर की. उन्होंने थोड़ी देर पहले दिल्ली AIIMS में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. मोदी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने असाधारण काम किया. मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वैक्सीन लगवाएं. हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है.'
न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लगवाई है. पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने मोदी को वैक्सीन लगाई.
आम लोगों को 9 बजे से टीके लगेंगे
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में आज 9 बजे से आम लोगों को टीके लगने शुरू होंगे. इसके लिए को-विन 2.0 पोर्टल के साथ ही आरोग्य सेतु ऐप पर सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मन की बात में मोदी ने कहा,”खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न भाषाओँ में कमेन्ट्री की जरुरत”