PM मोदी ने कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले-'गांव हो या शहर हो हर जगह...'
कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि "उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको" - विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है. साथ ही पीएम ने कहा कि "आज गांव हो, शहर हो या हो कस्बा, हर जगह उफ़ान पर है युवाओं का जज़्बा".
कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की महिलाएं आज लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं. सेना में जुझारू भूमिकाएं निभा रही हैं. विज्ञान-प्रोद्योगिकी, अंतरिक्ष, खेल, ऐसे हर क्षेत्र में महिलाएं बुलंदियां छू रही हैं. ये उद्घोष है कि भारत अब पूरी शक्ति से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है.
"आपकी उड़ान के लिए रनवे तैयार है"
पीएम मोदी कहते हैं कि हर मिशन के लिए बुनियाद की ज़रूरत होती है, चाहे अर्थव्यवस्था हो या शिक्षा, खेल हो या स्टार्ट अप, कौशल विकास हो या डिजिटलाइजेशन हर क्षेत्र में एक मज़बूत बुनियाद पिछले 8-9 साल में रखी गई है, आपकी उड़ान के लिए रनवे तैयार है.
इस दौरान प्रधानमंत्री कहते हैं कि युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं. युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंज़िल तय करती है. युवा शक्ति का जुनून भारत का रास्ता तय करता है और युवा बने रहने का मतलब अपनी सोच, मेहनत, आकांक्षाओं और लगन में युवा होना.
ये भी पढ़ें: भूलकर भी न खरीदें ये दो Syrup! WHO ने अलर्ट जारी कर किया चौंकाने वाला खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट