Yoga Day 2021: M-Yoga App लॉन्च कर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया गिफ़्ट, जानें ख़ासियत
दुनियाभर में आज 7वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस को और ख़ास बनाते हुए मौके पर M-Yoga नामक ऐप को लॉन्च कर दुनिया को बड़ी सौगात दी है. गौरतलब है भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर M-Yoga ऐप शुरू कर रहा है, जिसके जरिए लोगों को खुद को फिट रखने में मदद मिलेगी. यह ऐप दुनिया के कई भाषाओं में उपलब्ध होगा. इसमें योगा ट्रेनिंग से जुड़े वीडियो होंगे.
क्या है M -yoga एप ?
यह ऐसा ऐसा एप होगा जिसके माध्यम से कई अलग-अलग भाषाओं में योग को समझा और सीखा जा सकेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने M-Yoga ऐप लॉन्च होने के मौके पर कहा कि इसके 'One World, One Health' का हमारा उद्देश्य पूरा होगा. यह ऐप पूरी दुनिया के लोगों के लिए उपयोगी होगा. ऐप में योग से जुड़े वीडियो और वह भी अपनी भाषा में देखकर लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे. इससे खुद को फिट रखने में मदद मिलेगी. बतादें यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित है और यूजर से कोई डेटा एकत्र नहीं करता है और इसे 12-65 वर्ष की उम्र के लोग डेली योग साथी के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
बतादें 2014 से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस अवसर को देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सामूहिक सभाओं में देखा गया है. अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Vaccination- 18 साल से अधिक आयुवर्ग को आज से मिलेगी मुफ़्त वैक्सीन, जानें प्रक्रिया