PM मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस को जमकर घेरा, भाषण में कहीं ये तीन जबरदस्त बातें, पढ़िए

कर्नाटक के बेलगावी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि बुधवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "BJP के संस्कार आपके सेवक की तरह काम करने के हैं. मैं भी कर्नाटक के लोगों के सेवक की तरह काम रहा हूं लेकिन कांग्रेस के नेताओं की जवाबदेही दिल्ली के साहिब परिवार की है. यह परिवार अपने रिमोट से यहां के नेताओं को कंट्रोल करता है और JDS तो है ही एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी".
फिर पीएम ने आगे कहा कि "कांग्रेस और जेडीएस में एक परिवार की पार्टी होने के अलावा एक और समानता है कि उन्हें हर जगह नकार दिया गया है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ तीन राज्यों में है और जेडीएस के करीब आधे विधायक सिर्फ 3 जिलों से ही आते हैं और अब इन लोगों ने भी इन दोनों पार्टियों से मुक्ति पाने का मन बना लिया है".
'जेडीएस के शॉर्ट कट शासन से सावधान रहना'
PM मोदी ने आगे कहा कि 'कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के शॉर्ट कट शासन से सावधान रहना है. इसी शॉर्ट कट शासन ने वोट बैंक की राजनीति को जन्म दिया है, जब कोई ऐसा करता है तो कांग्रेस की तरह सोचता है कि सबको बांट दो, समाज के टुकड़े-टुकड़े कर दो. यह विकास का रास्ता नहीं हो सकता'.
इसके बाद पीएम आगे कहते हैं कि "2009 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होंने देश को गारंटी दी थी कि वे देश के सभी गांवों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ेंगे लेकिन इस गारंटी का क्या हुआ? तीन वर्षों में कांग्रेस सिर्फ 100 से कम ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड की सुविधा पहुंचा पाई। ये अपने गारंटी पर ऐसे ही काम करने के आदी हैं".
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में PM मोदी ने चलाया मैजिक, कहा-‘हमारा रिमोट कंट्रोल 140 करोड़ हिंदुस्तानी’