गुजरात: देश में रेलवे स्टेशन पर पहली बार बना फाइव-स्टार होटल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

 
गुजरात: देश में रेलवे स्टेशन पर पहली बार बना फाइव-स्टार होटल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन (Gandhinagar Railway Station) पर Five Star Hotel बनकर तैयार हो चुका है. बतादें, देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर अब तक ऐसा होटल नहीं है और आगे भी शायद ही बने. इस रेलवे स्टेशन को कई बेहतरीन आधुनिक दुविधाओं के साथ बनाया गया है. प्रधानमंत्री गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने इस नवनिर्मित पांच सितारा होटल और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन 16 जुलाई को डिजिटल तरीके से करेंगे.

790 करोड़ की लागत से निर्मित होटल

भारतीय रेलवे ने गुजरात के गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक के ऊपर फाइव स्टार होटल बना कर सभी को चौंका दिया है. यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के वेस्टर्न रेलवे जोन के अंतर्गत आता है. भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस लग्जरी होटल में 318 कमरे होंगे और एक निजी संस्था की ओर से इसे संचालित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह होटल 7,400 वर्ग मीटर में फैला है और इसे ₹790 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1415019030159663111?s=20

बेहतरीन सुविधाओं से लैस होटल

इस होटल की खासियत है कि स्टेशन के अंदर बने गेट की मदद से यात्री ट्रेन से उतर कर सीधे होटल में पहुंच सकेंगे. फाइव स्टार बिल्डिंग के नीचे मुख्य प्रवेश द्वार के पास टिकट विंडो के पास ही लिफ्ट और एस्कलेटर लगाया गया है, जिससे लोगों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस होटल से लोग पूरे गांधी नगर और विधानसभा का नजारा देख पाएंगे. यहां से दांडी कुटीर भी पैदल जाया जा सकता है.

https://twitter.com/DarshanaJardosh/status/1415209500152242179?s=20

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- रेलवे स्टेशन पर बना ये होटल इस शहर की सबसे ऊंची इमारत है. यहां से गांधीनगर का दीदार करना एक शानदार अनुभव होगा. साथ ही स्टेशन परिसर पर बनी इस नई बिल्डिंग में एंट्री गेट, बुकिंग, लिफ्ट-एस्कलेटर, बुक स्टॉल, खाने-पीने के स्टॉल समेत सभी सुविधाएं दी गई हैं. इसके डेकोरेशन की खासियत है कि यहां दिवारों पर गुजरात के अलग अलग मोन्युमेन्ट की तस्वीर बनाई गई हैं. इसमें रेलवे स्टेशन के अंदर बनी अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है.

ये भी पढ़ें: द्वारकाधीश मंदिर के झंडे पर गिरी आकाशीय बिजली, लोग बोले-भगवान ने बचा लिया

Tags

Share this story