अहमदाबाद में गरीब मोची ने दी CDS रावत को ऐसी श्रद्धांजलि कि Social Media पर वायरल हो गया, देखिए

 
अहमदाबाद में गरीब मोची ने दी CDS रावत को ऐसी श्रद्धांजलि कि Social Media पर वायरल हो गया, देखिए

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत कुल 13 लोगों का आज बुधवार को निधन हो गया। पूरा देश इस हादसे से दुखी है।

https://twitter.com/TIRATHSRAWAT/status/1469212083220668417?s=20

इस दुखी के सिलसिले में एक मोची का दुखियारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मोची के गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के पास एक फुटपाथ पर साधारण से मोची के श्रद्धांजलि देने के तरीके ने सोशल मीडिया पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया। जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

@right_monk नामक ट्विटर यूजर एक पोस्ट शेयर करता है। जिसमें एक मोची फुटपाथ पर जूते ठीक कर रहा है। और बगल में भगवा कपड़े से ढकी कुर्सी पर सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर लगाई थी।जनरल की तस्वीर के चारों ओर एक माला डाली गई थी।

https://twitter.com/righteous_monk_/status/1468855100428800000?s=20

इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही थी। लेकिन जब जनरल रावत के भाई की नजर इस फोटो पर पड़ी तो वायरल भी हो गया। मामला यह था कि जनरल के भाई तस्वीर देखते हुए पूछा कि उसने इस पर कितना खर्च किया है क्योंकि वह इसके लिए भुगतान करना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now

मोची ने जनरल साहब के भाई के बात को इनकार कर दिया और गुजराती में जवाब दिया, “मैं इतना कमाता हूँ कि मैं अपने देशवासियों के लिए थोड़ा सा खर्च कर सकता हूँ।“बस फिर फुटपाथ पर दुकान कर रहे दुकानदार की देशभक्ति वायरल तो होनी ही थी।

https://youtu.be/GEJA6Kh9rIg

ये भी पढ़ें: ‘Bipin Rawat ने मुझसे मांगा था पानी पर नहीं दे सका’, इस शख्स ने बताया पूरा हाल

Tags

Share this story