संसद के पटल पर बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को राजनाथ सिंह की भावुक श्रद्धांजलि, बताया घायल जवान का हाल

 
संसद के पटल पर बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को राजनाथ सिंह की भावुक श्रद्धांजलि, बताया घायल जवान का हाल

भारत के लिए सबसे खराब समय वो रहा जब बुधवार को दोपहर में घड़ी में 12 बज कर 8 मिनट हुए थे। उस समय तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर पेड़ से टकराकर जमीन पर गिर गया। बाद में पुष्टि हुई की इस हेलिकॉप्टर में भारत के प्रथम CDS और पूर्व थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत अपनी पत्नी समेत 12 लोगों के साथ मौजूद थे। शाम को औपचारिक घोषणा हुई कि बिपिन रावत की इस दुर्घटना में मौत हो गयी हैं। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के निधन पर गुरुवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया।

 उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। साथ ही अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। अपने बयान में उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) के सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की तीनों सेनाओं के एक दल को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। बुधवार को ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले लोकसभा ने तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सहकर्मियों के निधन पर दो मिनट का मौन रखा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार की सुबह कहा कि “देश के लिए जो जवान लड़ते हैं जो देश के लिए जान दे देते हैं उनके लिए हम सब एक होते हैं।

संसद के पटल पर बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को राजनाथ सिंह की भावुक श्रद्धांजलि, बताया घायल जवान का हाल
Source- ThePrint

 हमने तय किया है कि अब तक हम जिन 12 सांसदों के लिए धरना कर रहे थे, उसे आज के लिए वापस लेते हैं। शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा, “प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत बुधवार को वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्रों से संवाद करने के लिए पूर्व निर्धारित यात्रा पर थे।” सिंह के अनुसार, “जनरल रावत ने अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी।

जिसे दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था। सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर से संपर्क खो गया। बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी। मौके पर जाकर उन्होंने हेलीकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा।” तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य कर्मियों के निधन पर राज्यसभा में भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने की हादसे पर चर्चा की मांग करी। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि सदन में सदस्यों को इस हादसे पर दुख व्यक्त करने का अवसर दिया जाए लेकिन डेप्युटी चेयरमैन ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सामूहिक शोक व्यक्ति किया जा चुका है। जीरो आवर शुरू किया जाएगा। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गयी। सदन सामान्य रूप से चलने लगी।

यह भी पढ़े: बेटियों के सिर से उठा मां-बाप का साया, उत्तराखंड से है Bipin Rawat का गहरा नाता

यह भी देखे:

https://youtu.be/Vk99Hn4TEQA

Tags

Share this story