प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर आज शाम 6 बजे राज्यपालों के साथ करेंगे अहम बैठक

 
प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर आज शाम 6 बजे राज्यपालों के साथ करेंगे अहम बैठक

Meeting: देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकारें चिंतित हैं. प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 6 बजे, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और राज्यपालों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में कोरोना से कैसे लड़ाई लड़ी जाए इस पर चर्चा की जाएगी.

देश में आज बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.84 लाख से भी ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 के प्रबंध और वैक्सीन को लेकर ये प्रधानंमत्री और उपराष्ट्रपति की राज्यपालों के साथ पहली बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर कोरोना की इस लड़ाई में कैसे लोगोंको बचाना है इस पर बातचीत की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपालों को राज्य सरकारों की ओर से महामारी के खिलाफ रोजाना किए जा रहे बचाव कार्यों में सीधे तौर पर शामिल नहीं किया जाएगा बल्कि उनका कार्य राष्ट्रपति के प्रतिनिधियों और राज्य के मुख्यमंत्रियों के बीच साझेदारी को बेहतर बनाने का होगा. 

ये भी पढ़ें: कोरोना का बदला स्वरूप शरीर के इन पार्ट्स पर कर रहा प्रहार, जानें बचने का तरीका

Tags

Share this story