Punjab सीएम Bhagwant Mann ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की जंग ! anti -corruption हेल्पलाइन जारी, ऐसी करेगी काम

 
Punjab सीएम Bhagwant Mann ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की जंग ! anti -corruption हेल्पलाइन जारी, ऐसी करेगी काम
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने के लिए नागरिकों के लिए 23 मार्च को एक anti -corruption हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है. पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्विटर पर यह घोषणा की. सीएम भगवंत मान ने लिखा, "भगत सिंह की शहादत के दिन, हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे. यह मेरा निजी व्हाट्सएप नंबर होगा." उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो उसकी एक ऑडियो/वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करके मुझे भेजें. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.पंजाब में अब भ्रष्टाचार के पैर नहीं रहेंगे." पंजाब विधानसभा में धुरी से विधायक के रूप में गुरुवार को शपथ लेते हुए भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पंजाब में एक नया बदलाव लाएगी जिसके लिए लोगों ने उन्हें चुना है. https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1504404254609444876 उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार पंजाब की सबसे ईमानदार सरकार के तौर पर जानी जाएगी." सीएम भगवंत मान ने यह भी कहा, "99 फीसदी लोग ईमानदार हैं और बाकी 1 फीसदी की वजह से ही व्यवस्था गड़बड़ा गई है. मैं हमेशा ईमानदार अधिकारियों के साथ खड़ा रहूंगा. पंजाब में अब और रंगदारी नहीं होगी. नहीं मंत्री हफ्ता वसूली के लिए किसी अधिकारी को परेशान करेंगे." अरविंद केजरीवाल ने अप्रैल 2015 में कार्यालय में 50 दिन पूरे होने पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन '1031' को फिर से शुरू किया था. आप ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन का वादा किया था. हेल्पलाइन को संभालने के लिए प्रशिक्षित एक कॉल हैंडलर ने बताया था कि दिल्ली का कोई भी निवासी रिश्वत मांगने वाले सरकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन का उल्लेख कर सकता है और आगे की जांच के लिए अपने साक्ष्य एकत्र करने के लिए एक प्रतिनिधि उनसे मिलेगा जिसके बाद जांच और कार्यवाही निर्धारित समय में होगी.

यह भी पढ़ें : CAA Riots: CM Arvind Kejriwal ने दो साल बाद अंकित शर्मा के भाई को दी नौकरी

Tags

Share this story