Karnataka: राहुल गांधी को बीच में रोकना पड़ा भाषण, पब्लिक को भी चुप कराते आए नजर! जानें क्यों

कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं, जिसको लेकर आएदिन रैलियां आयोजित की जा रही हैं. वहीं आज कर्नाटक के तुमकुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे लेकिन तभी उन्हें अज़ान की आवाज सुनाई दी और उन्होंने अपना भाषण रोक दिया. इतना ही नहीं जब वह बोलते हुए रुक गए तो पब्लिक में हड़बड़ाहट पैदा हो गई कि आखिर राहुल ने अपनी स्पीच बीच में क्यों दी. इसके बाद राहुल ने पब्लिक को चुप रहने का इशारा किया.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसे समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल मंच पर खड़े होकर लोगों को संबोधित करते हुए बोलते हैं कि अब मैंने आपको कहा सरकार का काम जनता को...तभी एक शख्स आता है और उनसे कहता कि अजान शुरू हो गई, थोडा रुक जाइए. तभी राहुल ने जनता को भी चुप रहने के लिए कहा और हल्की सी स्माइल दी. बस फिर क्या था जनता एकदम शांत हो गई. अनाज के चलते राहुल को करीबन 2 मिनट तक अपना भाषण रोकना पड़ा है.
इससे पहले राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था. भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी. पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है. कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते हैं उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं".
ये भी पढ़ें: 68 साल के हुए आनंद महिंद्रा, जानें नेटवर्थ से लेकर गाड़ियों तक के क्लेक्शन के बारे में सब कुछ