यूपी में राजपूत: 7 फीसदी आबादी, 5 सीएम, 2 पीएम, ये है राजपूतों की सियासी ताकत

 
यूपी में राजपूत: 7 फीसदी आबादी, 5 सीएम, 2 पीएम, ये है राजपूतों की सियासी ताकत

केन्द्र में राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ राजनीति के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। यह दोनों चेहरा सिर्फ भारतीय राजनीति के नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश में भीराजपूत चेहरों के प्रतिनिधित्व के तौर पर भी देखे जाते हैं।

आजादी के वक्त जब जयपुर राजघराना भारत गणराज्य में मिलाया जा रहा था, तो उसके राजा मानसिंह ने शर्त रखी कि वो जिंदगी भर 'राज प्रमुख' रहेंगे। सरकार उस वक्त तो उस शर्त पर तैयार हो गई लेकिन बाद 1956 में यह पद खत्म कर दिया। फिर इंदिरा गांधी आईं तो उन्होंने 1971 में इन पर आखिरी प्रहार किया और राजाओं को मिलने वाले वित्तीय लाभ भी खत्म कर दिए।

यूपी में राजपूत: 7 फीसदी आबादी, 5 सीएम, 2 पीएम, ये है राजपूतों की सियासी ताकत
Image credits: Rajnath Singh/Twitter

यूपी में राजपूत की राजनीति की बात करें तो वहां राजपूत (ठाकुर) लगभग 6-7 फीसदी तक हैं। आजादी के बाद यूपी को उन्होंने 5 सीएम दिए हैं। यूपी के ही दो ठाकुर चेहरा प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुँचे। उत्तर प्रदेश की राजनीति और देश में ब्राह्मणों के बाद सत्ता पर सबसे ज्यादा पकड़ ठाकुरों की ही रही है। यूपी से चंद्रशेखर और वीपी सिंह तो राजस्थान से भैरो सिंह शेखावत शीर्ष पदों तक पहुँचे।

WhatsApp Group Join Now

वर्तमान में बीजेपी में इस वक्त ठाकुरों के चार बड़े चेहरे हैं। योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह,संगीत सोम और सुरेश राणा। सबसे ज्यादा ठाकुर नेता बीजेपी में हैं। जाहिर है इसके चलते इस वर्ग का वोट भी बीजेपी को मिल रहा है।

2017 में जब यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला तो उत्तर प्रदेश को एक राजपूत का नेतृत्व मिला। प्रदेश की 7% आबादी के बावजूद यूपी कैबिनेट में 7 मंत्री राजपूत हैं और विधानसभा में 56 विधायक।

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: यूपी की राजनीति में ब्राह्मणः यूपी में आख़िरी ब्राह्मण चीफ मिनिस्टर 1989 में हुए,अब वोट बैंक मान रहीं पार्टियां

Tags

Share this story