Republic Day 2022: क्या आप भी देखना चाहते हैं राजपथ की परेड तो ऐसे बुक करें अपना टिकट

 
Republic Day 2022: क्या आप भी देखना चाहते हैं राजपथ की परेड तो ऐसे बुक करें अपना टिकट

Republic Day 2022: देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हर साल गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस साल भी देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन होने जा रहा है. जहां हर साल देशभर के अनेक राज्यों से अलग-अलग झांकियां परेड के साथ निकाली जाती हैं, और लोग इस परेड को देखने दूरदराज से यहां पहुंचते हैं.

ठीक उसी तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस पर एक जबरदस्त परेड होने वाली है. तो अगर आप भी इस परेड में जाना चाहते हैं तो आपको पहले एक टिकट खरीदनी होगी. और अगर आप गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 7 जनवरी से 25 जनवरी के बीच टिकट खरीद सकते हैं. वही अगर 'बीटिंग द रिट्रीट' की बात करें तो उसकी टिकट को 28 जनवरी तक खरीदा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

यहां से खरीद सकते हैं टिकट

  1. सचिवालय बिंल्डिंग नॉर्थ ब्लॉक
  2. सेना भवन (गेट 2)
  3. प्रगति मैदान (गेट 1 भैरव रोड)
  4. जंतर मंतर (मेन गेट)
  5. शास्त्री नगर (गेट 3 के पास)
  6. जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
  7. लाल किला (जैन मंदिर के सामने)
  8. पार्लियामेंट हाउस रिसेप्शन ऑफिस (संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर)

साथ में यह भी बता दें कि बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकट भी इन्हीं काउंटर से मिलेंगी. जहां आपको टिकट सुबह 10:00 से 12:30 बजे और फिर 2:00 बजे तक ही मिलती है.

मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आप टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. आपको बता दें कि टिकट की शुरुआती कीमत 20 रुपए है, उसके बाद 100 रुपए और फिर 500 रुपए है. वहीं 500 रुपए में आपको आरक्षित सीटें भी मिलेंगी. हालांकि अधिक जानकारी के लिए आप https://www.mod.gov.in/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

Tags

Share this story