Republic Day 2022: इस बार आधा घंटा देर से शुरू होगी 26 जनवरी परेड, ये होंगे स्पेशल गेस्ट

 
Republic Day 2022: इस बार आधा घंटा देर से शुरू होगी 26 जनवरी परेड, ये होंगे स्पेशल गेस्ट

नई दिल्लीः इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के वक्त में कुछ बदलाव किये गए है। खबर है कि इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड आधा घंटा लेट शुरू होगी। जी हां, इस वर्ष समारोह सुबह 10 बजे नहीं बल्कि 10.30 बजे से शुरू होगा। रक्षा मंत्रालय के सीनियर अधिकारी ने बताया कि कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाईपास्ट नहीं दिख पाता था इसलिए इस बार सरकार द्वारा समय में बदलाव किया गया है।

ये होंगे स्पेशल गेस्ट

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मजदूरों, सफाई कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, ऑटो चालकों के लिए पहले से ही सीटें रिजर्व रखी गई हैं। अधिकारी का कहना है, इस बार समाहरों में ये सभी स्पेशल गेस्ट होंगे। इस बार राजपथ पर दोनों तरफ 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं ताकि जो लोग दूर बैठें, उन्हें भी सारे कार्यक्रम आराम से नजर आ सकें।

WhatsApp Group Join Now

इस बार ऐसे भेजा जाएगा निमंत्रण

इसी के साथ आपको बता दें, इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं, उनमें अश्वगंधा, ऐलोवेरा जैसे औषधीय पौधों के बीज दिए जाएंगे ताकि लोग निमंत्रण पत्र फेंकने की बजाय घर ले जाएं और बीज लगाएं।

Republic Day 2022: इस बार आधा घंटा देर से शुरू होगी 26 जनवरी परेड, ये होंगे स्पेशल गेस्ट
image credits :Trivendra Singh Rawat/twitter

बीटिंग रीट्रीट में 1000 ड्रोन का होगा शो

आपको बता दें, इस वर्ष बीटिंग रीट्रीट में इस बार 1000 से ज्यादा ड्रोन 'आजादी का अमृत महोत्सव' की थीम पर अपना शो पेश करेंगे। इस बार हजारों ड्रोन के जरिए एयर शो किया जाएगा। साथ ही बता दें, ऐसा करने वाले देशों में अब भारत का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले चीन, रूस और अमेरिका के पास ही ऐसी तकनीक थी।

Republic Day 2022: इस बार आधा घंटा देर से शुरू होगी 26 जनवरी परेड, ये होंगे स्पेशल गेस्ट
New Delhi, India - January 18 2020: Republic Day 2020 rehearsals at Rajpath.

बताते चलें, ये 1000 ड्रोन आईआईटी दिल्ली द्वारा तैयार की गई तकनीक के जरिए गणतंत्र दिवस समारोह में एक साथ शो करेंगे। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह को नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी से शुरू करने का ऐलान किया है, उसके तहत शाम को प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर आपदा प्रबंधन में शानदार काम करने वालों को सम्मानित करेंगे।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2022- क्या आप भी देखना चाहते हैं राजपथ की परेड तो ऐसे बुक करें अपना टिकट

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=gPe2PkHzUso

Tags

Share this story