सपना चौधरी की बाउन्सर पूनम पंडित शामिल हुई कोंग्रेस में, मोदी को वोट देने का किया था दावा

 
सपना चौधरी की बाउन्सर पूनम पंडित शामिल हुई कोंग्रेस में, मोदी को वोट देने का किया था दावा

किसान आंदोलन से चर्चा में आई किसान नेता पूनम पंडित ने अब आख़िरकार कोंग्रेस पार्टी का दामन थाम ही लिया है। अब कयास ये लगाए जा रहें है की उन्हें आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में विधायकी का टिकट भी दिया जाएगा। पिछले दिनो प्रियंका वाड्रा ने ऐलान किया है कि पार्टी 40 फीसदी महिलाओं को चुनावी रण में उतारेगी।

11 महीने से चले आ रहे किसान आंदोलन में लगातार सक्रिय भूमिका निभाने वाली पूनम पंडित अब कोंग्रेस में शामिल हो गई है। कोंग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पूनम पंडित ने आक्रामक रुख अपनाते हुए ये कहा कि अब भाजपा और बेटियों के बीच मुकाबला होगा। इस बात के कयास लगाए जा रहे है की कोंग्रेस उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा में उम्मीदवार बना सकती है।

WhatsApp Group Join Now

पूनम पंडित किसान नेता के अलावा नेशनल शूटर भी रह चुकी है। पूनम का घर बुलंदशहर में है। वह हरियाणा की डांसर सपना चौधरी की बाउन्सर भी रह चुकी है। पूनम चर्चा में तब आई जब उन्हें मुजफ़्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत के मंच पर चढ़ने से रोक दिया गया था। इसके बाद वो प्रदेश की योगी सरकार के ख़िलाफ बयान देने लगी।

सपना चौधरी की बाउन्सर पूनम पंडित शामिल हुई कोंग्रेस में, मोदी को वोट देने का किया था दावा
Source-Twitter

पूनम पंडित ने शूटिंग में नेपाल में गोल्ड मेडल भी जीता था। पूनम ने यह भी बताया था कि सपना चौधरी के बाउंसर के रूप में नौकरी उन्होंने घर चलाने के लिए की थी। बाद में वह किसान आंदोलन से जुड़ गईं। पूनम ने यह भी कहा था कि दुख इस बात का है कि सपना चौधरी कलाकार हैं फिर भी किसानों के समर्थन में नहीं आईं।

पूनम पंडित ने कहा, आज देश को बचाने की लड़ाई है और इसीलिए उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है। मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं। बेटियों की आवाज बनने के लिए मैं प्रियंका गांधी की शुक्रगुजार हूं। मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी।

यह भी पढ़े: ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में कम उम्र की लड़कियां भी क्यों आ रही हैं?


यह भी देखे:

https://youtu.be/w3koU6SFGoE

Tags

Share this story