Second Wave: देश में 1,14,460 आए कोरोना के नए मामले, 2,677 लोगों ने गंवाई जान
Coronavirus Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) का असर दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है. इसलिए कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 1,14,460 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 2,677 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके आलावा 1,89,000 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,14,460 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से 2,88,09,339 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब कोरोना के सक्रिय मामले 14,77,799 रह गए हैं. आपको बाता दें कि कोरोना से संक्रमित होने वालों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,89,232 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. अब तक 2,69,84,781 लोग कोरोना को हराकर अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. इसके अलावा 2,677 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं अब तक कोरोना से 3,46,759 लोगों की मौत हुई है.
आपको बता दें कि देश में 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है. हालांकि तीसरी लहर को देखते हुए वैज्ञानिक बच्चों के क्लीनिकल परीक्षण कर रहे हैं जिससे जल्द ही बच्चों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध हो सके. वहीं अब तक देश में 23,13,22,417 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वैरिंएट का किया खुलासा, बोले- तेजी से घटाता है वजन