दूसरी लहर: दिल्ली में 1,550 लोग आए पॉजिटिव, मौत की संख्या बढ़ी

 
दूसरी लहर: दिल्ली में 1,550 लोग आए पॉजिटिव, मौत की संख्या बढ़ी

Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन होनो के कारण कोरोना के नए मामलों में रोजाना तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 1,550 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 4,300 से अधिक लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. हालांकि मौत के मामलों में आज बढ़ोतरी देखी गई है. कल 189 लोगों की मौत हुई थी तो आज 207 लोगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,550 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 14,18,418 हो गई है. वहीं अब सक्रिय मामले 24,578 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होकर 4,375 घर को लौट गए हैं. अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 13,70,431 पर पहुंच गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1396771689791254533

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 207 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,409 हो गई है. वहीं अब दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2.52 फीसदी पर पहुंच गया है. इन समय करीब 13,806 लोग होम आइसोलेट हैं. जिनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है.

दिल्ली में इस समय वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण केंद्र बंद चल रहे हैं. जिससे वहां पर 18 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर दी थी. हालांकि केजरीवाल ने यह भी कहा था कि वह वैक्सीन मंगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 45 साल के व्यक्ति में पाए गए तीन तरह के फंगस, डॉक्टर भी रह गए हैरान

Tags

Share this story