Second Wave: दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 1.25%, मौत की हुई 100 के नीचे
लॉकडाउन से कोरोना की दूसरी लहर को दिल्ली ने अपने काबू में कर लिया है. दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए मामलों में गिरावट होने के साथ रोजाना आने वाले मौत के आंकड़ों में भी तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 946 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे खास बात यह है कि दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी 1.25% पर पहुंच गया है. वहीं मौत की संख्या भी 100 से नीचे चली गई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 946 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. अब तक कोरोना वायरस से 14,25,592 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब सक्रिय मामले 12,100 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1803 लोग कोरोना को मात स्वस्थ हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं 53,918 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुुकी है. लॉकडाउन लगने से दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले एक दिन पहले लॉकडाउन को एक हफ्ते बढ़ाने का निर्णय लिया था. जिससे कोरोना के मामलों में और गिरावट दर्ज की जा सके.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी के उन जिलों में खुलेंगी दुकानें जहां 600 से कम हैं सक्रिय केस