दूसरी लहर का कहर: पिछले 24 घंटे में मौत के आंकड़े ने बनाया रिकॉर्ड, 94,052 आए नए मामले

  
दूसरी लहर का कहर: पिछले 24 घंटे में मौत के आंकड़े ने बनाया रिकॉर्ड, 94,052 आए नए मामले

Coronavirus Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) के चलते मौत के आंकड़ों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6,148 लोगों की मौत हुई है. मौत का यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मौतों की संख्या ने लोगों की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है. हालांकि कोरोना के नए मामलों में देखने को मिल रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 94,052 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है.वहीं अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 1,51,367 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने का आंकड़ा 2,76,55,493 पर पहुंच गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1402837768246501379

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 6,148 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3,59,676 हो गई है. इसके अलावा देश में सक्रिय मामले 11,67,952 रह गए हैं. आपको बता दें कि अब तक देश में 23,90,58,360 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, पढ़ें

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी