कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए Yogi सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें नया आदेश
कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश भयभीत है कोविड संक्रमण का आंकड़ा अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा कई सख्त कदम उठाये जा रहे हैं.
कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की गई तो कई शहरों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए. अब ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नया आदेश जारी किया है.
दरअसल यूपी में अब वीकेंड लॉकडाउन (Weekeng Lockdown) को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के नए आदेश के अनुसार, अब वीकेंड लॉकडाउन (Weekeng Lockdown) उत्तर प्रदेश के हर जिले में शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होगा और मंगलवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा.
वहीं इससे एक दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को 5 बड़े शहरों में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया था.
हालांकि योगी सरकार ने पूरा लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है लेकिन संक्रमण की रफ्तार देखते हुए अब वीकेंड लॉकडाउन को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. वैसे इससे पहले यूपी में एक दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर दो दिन का किया गया था. इसके बाद अब इसमें एक और दिन की वृद्धि कर दी गई है.
इन सब के अलावा यूपी में इन दिनों ऑक्सिजन की कमी, बेड की किल्लत और जरूरी दवाओं के अभाव की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में कई मरीज अब तक जान गंवा चुके हैं.
इतना ही नहीं इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. कोर्ट ने यह भी सवाल किया था कि यूपी पंचायत चुनावों में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन क्यों नहीं किया गया?
ये भी पढ़ें: बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3.80 लाख नए केस हुए दर्ज, मौतों का टूटा रिकॉर्ड