Shinzo Abe Funeral: शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, देखिए जापान से सीधी तस्वीरें

 
Shinzo Abe Funeral: शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, देखिए जापान से सीधी तस्वीरें

Shinzo Abe Funeral: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह ही जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वहां पर पहुंच गए हैं. वहीं अब वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हो गए हैं, जिसमें वह मुंह पर मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि आज सुबह पीएम मोदी ने टोक्यो में जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा है कि 'इस दुख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं. पिछली बार जब मैं आया तब शिंजो आबे से काफी लंबी बात हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1574634307960082432

पीएम बोले-'भारत-जापान संबंध और अधिक होंगे गहरे'

इस दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 'भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे. हम विश्व में समस्याओं के समाधान में एक उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे'.

3 बजे पीएम मोदी शिंजो आबे की पत्नी से करेंगे मुलाकात

आपको बता दें कि अंतिम संस्कार 2 बजे होने के बाद दोपहर 3 बजे पीएम मोदी जापान के पीएम फ़ुमिओ किशिदा और शिंजो आबे की पत्नी ओकी आबे से मिलेंगे. साथ ही उनसे वह शोक संवेदनाएं भी प्रकट करेंगे. बता दें कि जापान में सबसे लंबे समय तक पीएम रहे शिंजो आबे की चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: King Charles III के नए मोनोग्राम की तस्वीर आई सामने,बंकिघम पैलेस ने बयान जारी कर दी जानकारी

Tags

Share this story